श्री गंगानगर जिले की जानकारी हिंदी में Sri Ganganagar District Details in Hindi

श्री गंगानगर जिले की जानकारी हिंदी में Sri Ganganagar District Details in Hindi

नमस्कार मित्रो, आज हम आपको ” श्री गंगानगर जिले की जानकारी हिंदी में ” बताने जा रहें है . इससे आपको श्री गंगानगर के बारे में और अधिक जानकारी जानने को मिलेगी और ये महतवपूर्ण जानकारी आपके प्रतियोगी परीक्षा में भी पूछी जाती है ,इसके लिए इसे ध्यान से पढ़ें-

श्री गंगानगर को बीकानेर के शासक महाराजा गंगा सिंह (आधुनिक भारत के भगीरथ) ने बसाया था। और इसके साथ ही गंगनहर का निर्माण महाराजा गंगा सिंह ने 1927 ई. में करवाया था। इसी गंगनहर के कारण राजस्थान का रेगिस्तानी इलाका आज हरा-भरा हो गया है. गंगानगर का प्राचीन नाम रामनगर या रामू जाट की ढाणी था। गंगानगर जिला बीकानेर संभाग के अंतर्गत आता है। श्रीगंगानगर जिले का संभागीय मुख्यालय – बीकानेर

श्री गंगानगर जिले की जानकारी हिंदी में

श्री गंगानगर जिला वातावरण के हिसाब से बहुत ही अच्छा और निराला है .यहाँ पर मुख्य रुल से रेतीली मिटटी पाई जाती है . और इसे अन्न का कटोरा भी कहा जाता है क्योकि यहाँ पर राज्य का अधिकतम गेहूं का उत्पादन होता है .

श्रीगंगानगर के उपनाम

  • राजस्थान का अन्न भंडार,
  • बगीचों की भूमि।

श्री गंगानगर की आबादी/ जनसंख्या

2011 की जनगणना के अनुसार श्री गंगानगर की जनसंख्या 2 लाख 55 हजार है . और यहाँ का एरिया कोड 01504 है .

बीकानेर संभाग के जिले

  • बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर।

श्री गंगानगर में तहसीलें और उप तहसीलें

यहाँ पर कुल 9 तहसीलें है और 13 उप तहसीलें है .ध्यान रहें इनमे रायसिंह नगर एकमात्र ऐसी तहसील है जिसके अधीन 3 उप तहसीलें है .

श्री गंगानगर की भौगोलिक स्थिति

श्री गंगानगर जिले का क्षेत्रफल: 10978 वर्ग किमी है . श्रीगंगानगर जिले की अक्षांशीय स्थिति 28 डिग्री 4 मिनट , उत्तरी अक्षांश से 30 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश तक। श्रीगंगानगर जिले की देशांतरीय स्थिति 72 डिग्री 3 मिनट पूर्व देशांतर से 75 डिग्री 3 मिनट पूर्वी देशांतर। कोना गाँव (गंगानगर तहसील, श्रीगंगानगर जिले में) राजस्थान के उत्तर में है। श्री गंगानगर जिले की अंतरराष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय सीमाएँ हैं। पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा श्रीगंगानगर जिले के हिंदूमलकोट से शुरू होती है। पाकिस्तान के साथ श्रीगंगानगर की अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 210 किमी है। पाकिस्तान सीमा का निकटतम जिला मुख्यालय श्री गंगानगर जिले में है

श्री गंगानगर के विधानसभा क्षेत्र कौनसे है ?

  • सादुलशहर,
  • सूरतगढ़,
  • अनूपगढ़,
  • करनपुर,
  • गंगानगर,
  • रायसिंहनगर।

श्री गंगानगर जिले के प्रमुख आकर्षण/पर्यटन स्थल

  • गुरुद्वारा बुद्ध जोहड़ – यह गंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे के पास डबला गाँव के पास स्थित है। इसे राजस्थान के प्रमुख गुरुद्वारों में से एक माना जाता है। सिख संप्रदाय में इस गुरुद्वारे की काफी मान्यता है। यहां हर महीने की अमावस्या को मेला लगता है। यह गुरुद्वारा संत बाबा फतेह सिंह की देखरेख में बनाया गया था। श्रावण मास की अमावस्या के दिन इस गुरुद्वारे में विशाल मेला लगता है।
  • दादा पंपाराम का डेरा – यह श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर में पंपाराम जी का समाधि स्थल है। यह सिख संप्रदाय का धार्मिक स्थल है। यहां हर साल फाल्गुन मास में सात दिवसीय मेला लगता है।
  • हिंदूमलकोट – भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक चौकी, जो राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा का सबसे उत्तरी शहर है।

घग्गर नदी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

  • घग्गर नदी का उद्गम – घग्गर नदी हिमाचल प्रदेश में शिवालिक पहाड़ी (कालका माता के मंदिर के पास) से निकलती है।
  • घग्गर नदी राजस्थान में प्रवेश करती है – घग्गर नदी टीबी नामक स्थान से राजस्थान में प्रवेश करती है। इससे थोड़ी दूरी पर बहती हुई तलवारा झील (राजस्थान की सबसे निचली झील) बनाती है।
  • घग्गर नदी के उपनाम – नट नदी, मृत नदी, राजस्थान का शौक, सरस्वती नदी, द्वेशवती नदी, बिछाने नदी, सोतार नदी आदि। राजस्थान में घग्गर नदी का प्रवाह क्षेत्र नाली या पाट कहलाता है।
  • पाकिस्तान में घग्गर नदी के बहने वाले क्षेत्र को हकरा कहा जाता है।
  • घग्गर नदी आंतरिक प्रवाह की दृष्टि से राजस्थान की सबसे लंबी नदी है, इसकी कुल लंबाई 465 किमी है।
  • कालीबंगा सभ्यता का विकास घग्गर नदी के मुहाने पर हुआ था।
  • राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन का सतही स्तर भी इसके पास नदी पट्टी के स्तर से नीचे है। गंगानहर परियोजना गंगानहर को बीकानेर नहर के नाम से भी जाना जाता है।
  • गंगनहर की आधारशिला बीकानेर के शासक महाराजा गंगा सिंह ने 5 सितंबर 1921 ई. को रखी थी और इसका उद्घाटन 26 अक्टूबर 1927 ई. को वाइसराय लॉर्ड इरविन ने किया था। यह राजस्थान की पहली नहर सिंचाई परियोजना है।
  • यह नहर पंजाब में फिरोजपुर के निकट हुसैनीवाला नामक स्थान पर सतलुज नदी से निकलती है।

श्रीगंगानगर जिले के अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न/तथ्य

  • सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट / सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट – यह राजस्थान का पहला सुपर थर्मल पावर प्लांट और सबसे बड़ा लिक्विड फ्यूल / लिग्नाइट आधारित पावर स्टेशन है। जो श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के ठुकराना गांव में स्थित है। इसे राजस्थान का आधुनिक तीर्थ स्थल भी कहा जाता है।
  • सरदुल टेक्सटाइल्स लिमिटेड – इसकी स्थापना 1946 ई. में श्रीगंगानगर जिले में हुई थी।
  • गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड – इसकी स्थापना 1945 ई. में बीकानेर इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन लिमिटेड के नाम से की गई थी। यह राजस्थान की दूसरी चीनी मिल है। इसे 1956 में राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित किया गया था। तब से यह सार्वजनिक डोमेन में आ गया है। एकीकृत चीनी भोजन परियोजना के तहत वर्तमान में इसे श्रीगंगानगर शहर से श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर तहसील में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Related Posts –