Biology Questions for Competitive Exam 2023

Biology Questions for Competitive Exam 2021 and MCQs or Important BIO GK

हमारे द्वारा आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से Biology Questions for Competitive Exam 2023 के बारे में बताया जायेगा , इसके साथ साथ ही 20 से अधिक वैकल्पिक प्रश्न भी दिए जा रहें है . और अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पुरा पढ़ें –

Quick Links

Biology Questions for Competitive Exam 2023

प्रोट्रॉन की खोज किसने की थी?

रदरफोर्ड नें

कौनसा पदार्थ पृथ्वी पर तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है?

पानी

हीरे के सम्बन्ध में कैरेट (Carat) क्या होता हे?

हीरे के भार का मात्रक (Unit of Weight of diamond)

गैल्वेनीकृत लोहे पर किसका लेप होता है?

जिंक का

भारत में 28 फरवरी को विज्ञान दिसव किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

सी.वी.रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज करने के दिन के उपलक्ष्य में

7 नवम्बर, 1888 भारत के किस महान वैज्ञानिक का जन्मदिन है?

सी.वी.रमन का .

आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग किस बीमारी की रोकथाम के लिए किया जाता है?

गलगण्ड (Goitre)

हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?

क्वाण्टासोम(Quantasome)

पृथ्वी का औसत घनत्व क्या है ?

5.5 ग्राम/घन सेंटीमीटर

सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्योंकि?

पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है।

पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?

पोटोमीटर का .

रेड लेड का रासायनिक सूत्र क्या है ?

Pb304

मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है?

कोलन में बैक्टीरिया द्वारा

‘DARK AVENGER’ क्या है?

एक प्रकार का प्रमुख कम्प्यूटर वायरस

फाइकोलॉजी (Phycology) के तहत विज्ञान की किस शाखा का अध्ययन किया जाता है?

शैवाल (Algae) का

किस विटामिन में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है?

विटामिन B12 में .

‘मेनिनजाइटिस’ (ताविका शोध) नामक रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित हो जाता है?

मस्तिष्क .

मानव शरीर में रक्त का थक्का नहीं बनने का प्रमुख कारण है?

हिपेरिन की उपस्थिति .

चाय बनाने के लिए विद्युत द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है?

कन्वेक्शन द्वारा .

वृद्धों के चिकित्साशास्त्रीय अध्ययन (Medical Study) को क्या कहा जाता है?

गैरियाट्रिक्स (Geriatrics) .

हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है?

ग्लूकोस .

एच.टी.एल.वी.-।। नामक वायरस से कौन सा रोग फैलता है?

एड्स (Aids)

मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है?

पिटयुटरी

एन्जाइम मूलत: क्या है?

प्रोटीन

पित्त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है?

यकृत (Liver) में .

कृष्ण छिद्र (Black hole)सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था?

एस. चन्द्रशेखर ने .

साइनोकोवालमिन क्या है?

विटामिन B12

टेट्रा डुथाइल लैड (TEL) पेट्रोल में क्यों मिलाया जाता है?

एन्टीनॉकिंग रेटिंग (अपस्फोटन की दर) को बढ़ाने के लिए .

हीरे की चमक होती है?

पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण ..

आपेक्षिक आर्द्रता (Relative humidity) वापी जाती है?

हाइग्रोमीटर(Hygrometer) से

रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है?

वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा .

पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था?

जोन्ससाल्क ने .

गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है?

मीथेन

इस लेख में हमारे द्वारा आपको Biology Questions for Competitive Exam 2023 के बारे में विस्तार से बताया गया है . और अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट्स करें

हमारे द्वारा उपर जो भी प्रश्न दिए गये है वह परीक्षा की दृष्ठि से महवपूर्ण है . किसी भी प्रश्न के उत्तर में विभेद होने पर हमें कमेन्ट करे . सुधार ही जीवन का आधार है .

Join our telegram channel – click here

Related Posts-

This Post Has 9 Comments

Leave a Reply