Pani ka Bill Online Kaise Bhare | पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे ?

Pani ka Bill Online Kaise Bhare | Pani ka Bill Online Kaise Bharte hai | Pani ka Bill Mobile se kaise bhare | पानी का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे । पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरा जाता है | Pani ka Bill Online Kaise Bhare in Hindi |

Pani ka Bill Online Kaise Bhare | पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे ?

आजकल सभी लोग घर बैठे ही अपने सभी काम करने चाहते है और ये सही भी है क्योंकि अगर हमे ये सुविधाएं घर बैठे ही मिल रही है तो इनके पीछे टाइम खराब क्यों किया जाए । इसलिए आज हम आपको इस लेख में “पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे” के बारे में जानकारी देंगे ।

Pani ka Bill Online Kaise Bhare in Hindi

पानी का बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने पानी के बिल का भुगतान कर सकते है और इसके लिए कोई अतिरिक्त पेमेंट भी नही लगेगी ।

इसे भी पढ़ें- GPS Kaise Kaam Karta Hai

पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए आपके पास एंड्रॉयड फोन का होना जरूरी है ताकि आप अपने बिल को देख सकें और बिल की रकम का भुगतान भी कर सकें ।

आप भारत के किसी भी कोने से है जहां पर इंटरनेट चलता है और आपने बैंक में बिल भुगतान के लिए आवश्यक राशि है तो आप अपने पानी के बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करके टाइम और पैसा दोनो बचा सकते है ।

Pani ka Bill Online Kaise Bhare | पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे ?

तो चलिए अब आपको पूरी प्रोसेस और कुछ जरूरी बातों के बारे में बता देते है जिसके द्वारा आप अपने पानी के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है

इसे भी पढ़ें: पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।

पानी का बिल भरने के लिए जरूरी चीजें

अगर आप भी अपना पानी का बिल ऑनलाइन माध्यम से भरना चाहते है तो इसके लिए आपके पास निम्न चीजें होना जरूरी है –

  • सबसे पहले आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल होना जरूरी है ।
  • इस मोबाइल में इंटरनेट भी होना चाहिए , वो भी एक अच्छी स्पीड से चलने वाला ।
  • आपके पानी के बिल का रजिस्टर्ड नंबर या बिल क्रमांक
  • ऑनलाइन भुगतान के लिए UPI, Card या इंटरनेट बैंकिंग।
  • ओर बिल कैसे भरा जाए की जानकारी ,जो हम आपको आगे बता रहे है।

पानी का बिल ऑनलाइन भरने के फायदे क्या है ?

पानी का बिल ऑनलाइन भरने के बहुत से फायदे है , जिसमे की समय की बचत मुख्य है । क्योंकि आप अगर ये जान गए की Pani ka Bill Online Kaise Bhare तो आप आसानी से घर बैठे ही बिल भर सकते है ,जिससे समय की बचत होगी ओर समय सबके लिए जरूरी भी है । ओर कुछ मुख्य फायदे नीचे बताए जा रहें है ।

  • आप पानी का बिल ऑनलाइन भरकर कैशबैक पा सकते है।
  • पानी का बिल ऑनलाइन भरने से आपको सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने से बच सकते है।
  • इससे आपको समय की बचत भी होगी।
  • कई बार पानी का बिल भरना भूल जाए तो आपको ऑनलाइन नोटिफिकेशन मिल जायेगा ।

Pani ka Bill Online Kaise Bhare (पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरते है)

पानी का बिल ऑनलाइन भरना बहुत ही आसान काम है । इसके लिए आपको नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका पानी का बिल ऑनलाइन भरा जाएगा –

#1 Paytm से पानी का बिल कैसे भरे

  • इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी मोबाइल एप्प में जाना होगा ,जिससे आप बिल को भरना चाहते है ।
  • इसके लिए आप PAYTM, फोनपे, गूगलपे, अमेजन को चुन सकते है।
  • यहां पर आपको बिल पे का ऑप्शन मिल जाता है । इसको चुनते हुए आगे बढ़े।
  • अब आपको अपने सर्कल को चुनना होगा और अपने राज्य के जल बोर्ड को सलेक्ट करे ।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा ,जिसमे आपको अपने बिल के क्रमांक भरने है और आगे बढ़ना है।
  • अब आपके सामने बिल का ब्योरा आ जायेगा ,इसमें आपके बिल के नंबर , पता, नाम , ओर बिल की रकम लिखी होगी।
  • यहां से आपको पे नाउ ( भुगतान करे ) पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने बिल भुगतान के लिए कई विकल्प आ जायेंगे । जिसमें से आपको किसी एक का चुनाव करते हुए अपने बिल की रकम को भरना होगा ।
  • इसके लिए आप UPI, Card, Net Banking को चुन सकते है।
  • बिल भुगतान हो जाने पर बिल की रसीद को डाउनलोड कर ले ताकि भविष्य में काम आए तो उपलब्ध हो।

#2 Phonepe से पानी का बिल कैसे भरे

इसके लिए आपको नीचे बताए अनुसार स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए किस एप का उपयोग करे ?

इसके लिए आप इन एप को चुन सकते है ।

  • PAYTM
  • Amazon
  • फ़ोनपे
  • Google पे
  • मोबिक्विक
  • बैंकिंग एप्स आदि।

इसे भी पढ़ें – Online Job 715 Kya h ? Online Job 715 Mobile Number

Pani ka Bill Mobile se Kaise Bhare ( पानी का बिल मोबाइल से कैसे भरे )

पानी का बिल ऑनलाइन भरने के लिए आप मोबाइल को भी चुन सकते है। ये काम सबसे आसान होगा और आजकल सभी के पास मोबाइल फोन होता भी है तो आप आसानी से अपने पानी के बिल को मोबाइल से भर सकते है । इसके लिए आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आपके इस प्रश्न Pani ka Bill Mobile se Kaise Bhare ( पानी का बिल मोबाइल से कैसे भरे ) का समाधान हो जाएगा ।

ऑनलाइन पानी का बिल भरने से छूट कैसे मिलेगी ?

जी हां, ये सही है की आपको पानी का बिल ऑनलाइन जमा करने पर कुछ छूट दी जाएगी । ये छूट आपको उसी एप्प के द्वारा दी जाएगी ,जिसके माध्यम से बिल भरा जा रहा है। इस छूट में आपकी 10 से 100 तक का कैशबैक मिल सकता है। तो आप ऑनलाइन पानी का बिल जरूर भरे। ताकि कैशबैक का फायदा भी मिल सके।

FAQs – कुछ सवाल जवाब

पानी का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे?

इसके लिए आपको अपने मोबाइल का उपयोग करते हुए अपने पानी का बिल ऑनलाइन भरना है । इसके लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

क्या मोबाइल से पानी का बिल भर सकते है ?

जी हां, आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से पानी का बिल ऑनलाइन ही भर सकते है।

पानी का बिल ऑनलाइन भरने से कितनी छूट मिलेगी ?

पानी का बिल ऑनलाइन भरने से आपको जो छूट मिलेगी वो निर्धारित नहीं है । आपको 10 रुपए से 100 रुपए तक की छूट आसानी से मिल जायेगी।

अंतिम शब्द

इस प्रकार आप घर बैठे ही ऑनलाइन पानी का बिल भरा सकते है । अगर आपको किसी भी प्रकार के सवाल या जानकारी चाहिए तो आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के रूप में दे सकते है ।

2 thoughts on “Pani ka Bill Online Kaise Bhare | पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरे ?”

Leave a Comment

x