राजस्थान की जनजातियां जीके प्रश्न Rajasthan ki Janjatiya Question

राजस्थान जीके प्रश्न। Rajasthan GK Question in Hindi। Raj GK Question ।

नमस्कार मित्रो, आज आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान की जनजातियां जीके प्रश्न के टॉपिक पर जानकारी दी जाएगी। अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये लेख केवल आपके लिए ही है।

राजस्थान की जनजातियां जीके प्रश्न | Rajasthan ki Janjatiya Question

राजस्थान की जनजातियां जीके प्रश्न

यहां पर आपको 100+ प्रश्नों का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए भी दिया जाएगा । अधिक जानकारी हेतु पोस्ट को पढ़े–

🔰 “ भाखर बावजी ” किस जनजाति के संरक्षक पिता माने जाते है – गरासिया

🔰 राजस्थान में किस जनजाति की जनसंख्या अधिक है – मीणा

🔰 राज्य में सर्वाधिक मीणा जनजाति किस क्षेत्र में है – पूर्वी राजस्थान

🔰 मोरनी मोड़ना किस जनजाति से संबंधित है- मीणा

🔰 किस इतिहासकार ने भीलों को वनपुत्र कहा है- जेम्स टॉड

🔰 राजस्थान के दक्षिण पश्चिम में कौनसी जनजाति पाई जाती हैं- गरासिया

🔰 भील किस देवता की केसर का पानी पीकर झूठ नही बोलते- ऋषबदेव ( कालाजी)

🔰 किसने भीलों का संबंध नेग्रिटो प्रजाति से बताया है – मजूमदार

🔰 डामोर जनजाति में पंचायत का मुखिया क्या कहलाता हैं मुखी सहारिया जनजाति का कुंभ कौनसा है – तेजा मेला (सीताबाड़ी)

🔰 भगवान मत्स्यावतार का रूप किस जनजाति को माना गया हैं – मीणा

🔰 कौनसे विवाह भीलों में प्रचलित हैं – हठ , हरण, परविक्षा

🔰 हठ विवाह, हरण,परविक्षा विवाह किस जनजाति में प्रचलित है – भील जनजाति

🔰 फाईरे– फाईरे किस जनजाति का रणघोष है – भील

🔰 गरासिया जनजाति व्यक्ति की मृत्यु पर एक स्मारक का निर्माण करती है वह क्या है – हुरे

🔰 सहारिया जनजाति के गांव को क्या कहते हैं- सहराना

🔰 सहारिया जनजाति के मुखिया को क्या कहते है- पटेल

🔰 किस जनजाति में कुल देवता टोटम को पवित्र माना गया हैं- भील

🔰 भीलों को वन उपज का समुचित लाभ दिलाने के लिए राजसंघ का कार्यरत है – उदयपुर

🔰 किस जनजाति की आराध्य देवी चौथ माता है। – सांसी

🔰 गरासिया जनजाति में एक ही गोत्र के लोगों की एक छोटी इकाई को क्या कहते हैं- फालिया

🔰 आदिवासियों का हरिद्वार कौनसा तीर्थ है – मातृकुंडिया ( चितौड़)

🔰 2001 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की आबादी कितनी थी – 96.94लाख

🔰 गरासिया जनजाति के घर क्या कहलाते है – घेर

🔰 राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजातियों की अधिकता है- बांसवाड़ा, डूंगरपुर

🔰 गोपना क्या है सहरियाओं द्वारा वृक्ष पर बनाई गई – मचाननुमा झोपड़ी

🔰 अनुजा निगम का मुख्यालय कहां स्थित है – जयपुर

🔰 धारी संस्कार किस जनजाति में प्रचलित है – सहारिया

🔰 कथोड़ी जनजाति की स्त्रियां मराठी अंदाज में साड़ी पहनती है ,इसे क्या कहते है – फड़का

🔰 किस जनजाति में हाकम राजा का प्याला पीकर खाई जाने वाली कसम सबसे बड़ी मानी जाती है – कंजर

🔰 किस जनजाति के लोग गुजरात के झेला बावस के मैले में विशेष रूप से भाग लेते हैं डामोर गरासिया समाज में सामूहिक कृषि का रूप है- हारी-भावरी

🔰 कंजर जनजाति में अपराध करने से पूर्व ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है,इसे क्या कहते है- पाती मांगना

🔰 मीणा और भीलों के बाद राजस्थान में किस जनजाति की अधिकता है- गरासिया

🔰 सहरिया विकास कार्यक्रम किस जिले से संबंधित है- बारां

🔰 मेलों में अपना जीवन साथी चुनने के परंपरा किस जनजाति में है – गरासिया

🔰 डामोर जनजाति किस जिले में सर्वाधिक पाई जाती हैं- डूंगरपुर

🔰 राजस्थान की किस जनजाति का मुख्य व्यवसाय सांपों को पकड़ना है – कालबेलिया

🔰 सर्वाधिक भील जनजाति किस जिले में पाई जाती है – उदयपुर

🔰 सहारिया जनजाति मुख्यत कहां कहां पाई जाती है – बारां (शाहाबाद , किशनगंज)

🔰 मौर बंधिया विवाह किस जनजाति में प्रसिद्ध हैं – गरासिया

🔰 सहारिया जनजाति में मुखिया क्या कहलाता है – कोतवाल

🔰 भीलों के घर क्या कहलाते है – टापरा/ कू

🔰 किस दिन मीणा लोग शस्त्रों का प्रयोग नहीं करते- गोवर्धन पूजा

🔰 किस जिले में भीलों की अधिकता है – प्रतापगढ़

🔰 मीणा का क्या अर्थ है- मीन या मछली

Related Posts :