राजस्थान लोक कला जीके प्रश्न | Rajasthan Lok Kala GK Question in Hindi

राजस्थान लोक कलाओं से संबंधित प्रश्न । लोक कलाओं के प्रश्न । राजस्थान लोक कला जीके प्रश्न । Rajasthan Lok Kala GK Question in Hindi

नमस्कार मित्रो, आज आपको इस लेख में राजस्थान की लोक कलाओं से संबंधित सभी प्रश्न बताए जायेंगे । अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो लेख को अंत तक पढे-

Rajasthan Lok Kala GK Question

🔰 पट चित्रण को राजस्थानी में क्या कहते है – फड़ या पड़

🔰 पिछवाई कलाकृतियों के चित्र किससे संबंधित होते है – भगवान श्री कृष्ण के जीवन से

🔰 पाबूजी के अनुयायी किस वाद्य यन्त्र के साथ फड़ गाते है – रावण हत्था

🔰 सांझी पूजन जिसमे लोकप्रिय है – कुंवारी लड़कियों में

🔰 कागज पर निर्मित चित्र कौनसा होता है – पाने

🔰 बेवाण क्या होते है – लकड़ी के बने देव विमान

🔰 कावड़ क्या है – मंदिरनुमा कई कपाट वाली लकड़ी से चित्रित कलाकृति

🔰 कामड़ जाति के भोपों द्वारा किस लोकदेवता की पड़ गाई जाती है – रामदेव जी की

🔰 कावड कला का संबंध किससे है – काष्ठ चित्रण से

🔰 बतकाड़े क्या है – हाथ की छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के ठप्पे

🔰 वर्ष में कब पड़ चित्रण नही होता है – चातुर्मास में

🔰 पड़ चित्रण शैली में किस रंग का विशेष प्रयोग होता है – लाल हरा

🔰 पाबूजी की पड़ किन भोपो द्वारा गाई जाती है – नायक या आयडी भोपे

🔰 रामदेव जी की पड़किन भोपाें द्वारा गाई जाती है – कामड़ जातिके भोेपे

🔰 देव नारायण जी की पड़ किनके द्वारा बांची जाती है – गुज्जर भोपोँ के द्वारा

🔰 सबसे लोकप्रिय पड़ कौनसी है – पाबू जी की पड़

🔰 सबसे अधिक चित्रांकन किस पड़ में किया जाता है – देवनारायण जी की पड़ में

🔰 सबसे लंबी गाथा किस पड़ में गाई जाती है – देवनारायण जी की पड़ में

🔰 वह पड़ जिसका वाचन नही किया जाता, केवल पूजा की जाती है – भेंसासुर की पड़

🔰 पड़ चित्रण करने वालों को क्या कहते है – चितेरा

🔰 भारतीय डाक विभाग ने किस लोक देवता की पड़ पर डाक टिकट जारी किया है – देव नारायण जी

🔰 देश की प्रथम पड़ चितेरी महिला कौन है – पार्वती देवी

🔰 मांगलिक अवसरों पर महिलाओं द्वारा घर आंगन में बनाए जाने वाले ज्यामितीय अलंकरण क्या कहलाते है – मांडने

🔰 मोरड़ी, मांडना किस जाति की परंपरा का अंग है – मीणा

🔰 कपड़े पर हाथ से छपाई करने में प्रयुक्त लकड़ी के छापे क्या कहलाते है – छापे

🔰 भोजन,पूजा के थाल आदि के नीचे रखी जाने वाली चौकी क्या कहलाती है – बाजोट

🔰 पड़ कला को विश्व में उच्च शिखर पर पहुंचाने का श्रेय किस कलाकार को जाता है – श्री लाल जोशी

राजस्थान लोक कला जीके प्रश्न PDF

अगर आप राजस्थान कला से सम्बन्धित प्रश्नों का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे की लिंक पर जाएँ और पीडीएफ को डाउनलोड करे

पीडीएफ

Related Posts :

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply